प्रेरणा योजना
प्रेरणा योजना को साल 2014 में लांच किया गया था, जिसका मकसद था कि जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे है, यानी बीपीएल। अगर कोई भी परिवार अपनी बेटियों की शादी 19 साल के बाद करता है और दो साल के भीतर दूसरी संतान पैदा होती है तो, दंपति को सरकार की तरफ से पैसे मिलते हैं। अगर बेटा हुआ तो 10,000 और बेटी हुई तो 12,000 की राशि दी जाती है।
इस योजना को लागू करके के पीछे बिहार सरकार का मकसद था कि बाल विवाह और बार पर स्त्रियों को गर्भधारण करने से रोका जाए। इस योजना से अब तक लाखों जोड़ो को फायदा हुआ है।
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना
मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरआत इसलिए की गई थी, ताकि पिछड़े समुदायों के छात्रों को वित्तीय सहायता मिल सके। सरकार पिछले समुदात के छात्रों के शिक्षा का खर्च खुद उठाना चाहती है, ताकि सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले। इस योजना का लाभ SC, ST, EBC और OBC जाति के छात्रों को मिलेगा। बशर्ते छात्र 50% अंक से पास होना चाहिए और बिहार का निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही SC/ST की सालाना इनकम 1.5 और बाकि के लोगों की 2.5 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
योजना मिलते ही बिहार सरकार छात्र को 500 से 2300 रूपए हर महीने देगी। इसके साथ ही इस छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क, छात्रावास शुल्क और पुस्तक भत्ता शामिल है जबकि अगर कोई छात्र दिव्यांग है तो उसको आगे की पढ़ाई के लिए अलग से रकम मिलती है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन हो सकता है।
ये भी पढें: IPL 2024 में धोनी की CSK को चैम्पियन बनाएंगे ये खतरनाक 3 ऑलराउंडर! लिस्ट में कोहली का फेवरेट भी शामिल