इन सेक्टर्स पर है खतरा!
सबके मन में ये सवाल है कि AI के कारण किस सेक्टर में ज्यादा नौकरियां जाएगी। चलिए इसका जवाब भी दिए देते हैं। अनुमान के मुताबिक कंटेंट राइटिंग,ग्राफिक डिजाइनिंग, क्लर्क, कैशियर, टिकट क्लर्क, डेटा एंट्री क्लर्क, IT से लेकर पत्रकारों तक की नौकरियां सुरक्षित नहीं है। मीडिया चैनल ने तो AI एंकर तक इजाद कर लिए है। ऐसे में किसी की नौकरी बची तो नहीं है। हालांकि, आप अपनी नौकरी बचा भी सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
कैसे बचेगी आपकी नौकरी?
AI की वजह से नौकरियां चली जाएंगी,ये पूरी तरह सच नहीं है। इससे नौकरियों के अवरस के द्वार भी खुलेंगे। ये कुछ ऐसा ही है, जब कंप्यूटर आया था, तब हाय तौबा थी कि नौकरी चली जाएंगी लेकिन आज कंप्यूटर ने सबसे ज्यादा रोजगार पैदा किए हैं। ऐसे में ये मान लेना कि नौकरी पूरी तरह से चली जाएगी, ये सच नहीं है। बस जरुरत है, तकनीक को समझने की और उसे सीखकर उसका इस्तेमाल करने की। अगर आप AI का इस्तेमाल सीख जाएं तो आपको कोई पीछे नहीं कर सकता है।
ALSO READ: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कहीं इस गलती से भारत गंवा ना दे वर्ल्ड कप!