India general elections 2024: फिर आता है मतदान का दिन
चुनाव प्रचार जब खत्म होता है, तो आता है मतदान का दिन। मतदाता अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाते हैं और जो जिस राजनीतिक दल के प्रत्याशी उन्हें ठीक लगते हैं, उनपर अपना वोट देते हैं और देश की संसद में भेजते हैं। पहले चुनाव वैलेट पेपर पर होते थे लेकिन अब ईवीएम मशीन का उपयोग होता है। मतदान में किसी भी तरह की धांधली ना हो, इसके लिए चुनाव आयोग पूरा ध्यान रखता है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखता है।
वोटों की गिनती का दिन
जब मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाती है, तो आता है वोटों की गिनती का दिन। सबसे पहले ईवीएम को सील किया जाता है और कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को मतगणना केंद्रों पर लाया जाता है। इसके बाद जब गणना होती है, तो पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, चुनाव पर्यवेक्षक और मीडिया कर्मियों को वहां मौजूद रखा जाता है। वहीं, आजकल वोटों की गिनती में वीवीपैट मशीन का भी इस्तेमाल होता है। जब आप ईवीएम का बटन दबाएंगे तो आपने जिस भी पार्टी को वोट दिया होगा, उसके चिन्ह की पर्ची बगल में लगे मशीन में दिखाई देगी। वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम के डेटा से भी किया जाता है।
वोटों की गिनती के बाद विजेता घोषित
जब चुनाव आयोग वोटो की गिनती कर लेता है, तो परिणाम को घोषित किया जाता है। जिन-जिन क्षेत्रों से उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलता है, वो जीतते हैं और वो निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य बनकर लोकसभा जाते हैं। फिर जिस पार्टी के अधिक सांसद जीतते हैं, उसकी सरकार बनती है और जो संसद का नेता चुना जाता है, वो भारत का प्रधानमंत्री बनता है। वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है। साथ ही आपको ये भी बता दें कि भारत में इस समय लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव हो रहा है।
तो ये थी India general elections 2024 के प्रक्रिया की जानकारी। उम्मीद है, आपको अच्छे से समझ आया होगा।
ये भी पढें: IPL 2024 Points Table: जीत के बाद RCB ने जगाई प्लेऑफ की उम्मीद, तो इन 4 टीमों का क्वालीफाई करना तय