जनधन योजना
जनधन योजना की चर्चा प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी हर चर्चा में करते हैं और करें भी क्यों ना ? इसका फायदा भी आम लोगों को मिला भी है। कोरोना के समय इसी जनधन योजना के तहत आम जनता दे बैंक अकाउंट में सरकार पैसे देती थी। इसे 28 अगस्त 2014 को लांच किया गया था। इस योजना के चर्चे भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होते हैं। पीएम मोदी ने इसकी घोषणा 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से की थी। योजना का नारा है “मेरा खाता, भाग्य विधाता”
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस योजना ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच 18,096,130 बैंक खाते खोले गए। वहीं, 27 जून 2018 तक, 318 मिलियन से अधिक बैंक खाते खोले गए और योजना के तहत ₹792 बिलियन (US$12 बिलियन) से अधिक जमा भी हुए। इस योजना को लाने का मकसद ये था कि जो लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं, उनका अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुल सकता है और अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर भी धारक 10,000 रुपए तक की राशि निकाल सकता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना को 25 जून 2015 को लांच किया गया था। वैसे इसके इतिहास पर नजर डालें तो 1957 में पीएम नेहरू ने इसकी शुरुआत की थी, जब दूसरी पंचवर्षीय योजना लागू हुई थी। फिर पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-1979) के अंत तक इस योजना में केवल 67,000 घरों का निर्माण किया जा सका। वहीं, 1985 में तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गांधी ने इंदिरा आवास योजना की शुरुआत की, जिसमे इसे और बढ़ावा मिला। इसके तहत SC/ST और अल्पसंख्यक आबादी को लक्ष्य करके एक ग्रामीण आवास कार्यक्रम के रूप में लॉन्च किया गया था। फिर इस योजना के दायरे को बीपीएल तक लाया गया।
वहीं, पीएम मोदी सत्ता में आए तो उन्होंने इसे अपने तरीके से लांच किया। इसे लांच करने का मकसद प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ये था कि ग्रामीण और शहरी गरीबों की आवास आवश्यकताएं पूरी हो सके। वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 1,30,000 और शहरी क्षेत्र के लोगों को 1,20,000 रूपये देती है। साथ ही राज्य सरकार के सहयोग से ये 2.5 लाख तक हो जाता है। इस सकीम के तहत लोग खुद का घर बनाने में सक्षम हैं और अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों को आवास मिल भी चुका है। ऐसा आंकड़े बताते हैं।
तो ये थीं प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 5 बेस्ट योजनाएं (PM Modi 5 best Yojana), जिसके बारे में हर व्यक्ति को मालूम होना चाहिए और हर गरीब को इसका फायदा लेना चाहिए।
ये भी पढें: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कहीं इस गलती से भारत गंवा ना दे वर्ल्ड कप!