वेलकम टू द जंगल: 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी
इस लिस्ट (Upcoming Hindi Comedy Movies 2024) में चौथा नाम वेलकम टू द जंगल है। ये फिल्म वेलकम की तीसरी सीरीज है। हालांकि, इस बार नाना पाटेकर और अनिल कपूर इसमें नजर नहीं आएँगे। वहीं, अक्षय कुमार सीजन 1 के बाद सीजन 3 में वापसी कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता अहमद खान है और फरहाद सामजी सामजी ने फिल्म को लिखा है। मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, संजय दत्त, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी और परेश रावल के आलावा भी कई स्टार्स इस फिल्म में हैं।
साथ ही साथ इसमें कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और जॉनी लिवर के आलावा भी कई अन्य स्टार्स इसमें कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है – पुलिस अधिकारी जय बख्शी और संध्या को कुख्यात अपराधी राज सोलंकी का पता लगाने का काम दिया गया है। चीजें अप्रत्याशित मोड़ लेती हैं जब जय को पता चलता है कि राज उसके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बता दें कि ये सिनेमा 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढें: AI आपकी नौकरी खाए, उससे पहले आप कर लें ये काम, तो कभी नहीं जाएगी आपकी जॉब