अभी CSK का अगला कप्तान तैयार नहीं कर पाएं MS Dhoni
CSK का अगला कप्तान कौन होगा? ये गुत्थी बिल्कुल वैसी ही है, जैसे सच के पीछे के झूठ का पता लगाना। कई खिलाड़ी कप्तानी की रेस में हैं लेकिन सामने होने के बावजूद भी फैंस तक तय नहीं कर पा रहे हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का उत्तराधिकारी कौन होगा? जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे, तब उन्होंने तय कर दिया था कि विराट कोहली उनकी जगह लेंगे। उन्होंने कोहली को कप्तानी के लिए तैयार किया, फिर उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप तक खेले। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कप्तानी हस्तांतरण की गई थी। जैसे राजनीति में सत्ता सौंपी जाती है।
ठीक वैसे और ऐसा हमने कभी नहीं देखा है। मतलब साफ़ है कि धोनी ऐसा CSK के साथ भी कतई नहीं करना चाहेंगे। वो ऐसे नहीं हैं, जो टीम को मझधार में छोड़ दें। हालांकि, अब तक उन्होंने कोई संकेत भी नहीं दिए हैं कि कौन होगा चेन्नई का नया कप्तान? IPL 2022 में रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से पहले जरूर चेन्नई के कप्तान बने थे लेकिन टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारण धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी वापस लेनी पड़ी। जडेजा ने 8 मैचों में कप्तानी की, जिसमे से टीम को 6 में हार मिल गई। ऐसे में फिर धोनी ही टीम की बागडोर संभाल रहे हैं। ऐसे में धोनी के पास के बड़ा चैलेन्ज तो है।
अन्य नए खिलाड़ियों को तैयार कर सकते हैं धोनी
सोशल मीडिया कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी का एक मीम बहुत वायरल होता है, ‘एक तरफ से आलू डालो, दूसरी तरफ से सोना निकलेगा।’ CSK टीम भी ऐसी ही है। जो फॉर्म में नहीं है, वो इस टीम में चला जाए तो उसकी फॉर्म वापस आ जाती है और कोई टेस्ट प्लेयर जैसे रहाणे चले जाएं तो वो टी20 का खिलाड़ी बन जाते हैं। वहीं, युवा खिलाड़ी चलें जाएं, तो वो टैलेंटेड होकर टीम से बाहर निकलते हैं।
मतलब खिलाड़ियों के लिए CSK खेमा एक मंदिर है, जो भी जाता है, कुछ ना कुछ बनकर ही निकलता है। ऐसे में अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) अभी संन्यास ना लें और अपनी कप्तानी में और युवा खिलाड़ियों को मौका दें। साथ ही साथ उन्हें आगामी क्रिकेटिंग चैलेन्ज के लिए तैयार करें, तो इसमें युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। वहीं, जहाँ तक धोनी के खेलने की बात है, 42 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस अच्छे-अच्छे युवा खिलाड़ियों को टक्कर देती है। ऐसे में वो जब तक चाहें खेल सकते हैं।