KKR vs PBKS: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले को पंजाब किंग्स ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है और मुकाबला जीतते ही इतिहास के पन्नों पर अपना नाम अमर कर लिया है। चूंकि यह जीत टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन जीत है।
इसके अलावा भी इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं और उन रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल (Andre Russell) से लेकर प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) का नाम भी शामिल है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम केकेआर बनाम पीबीएसएस (KKR vs PBKS) के इसी मुकाबले में बने रिकॉर्ड के बारे में जानने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
KKR vs PBKS मुकाबले का हाल
कोलकाता बनाम पंजाब (KKR vs PBKS) मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए कुछ सही नहीं रहा, क्योंकि केकेआर के बल्लेबाजों ने बड़े ही आसानी से 261/6 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
हालांकि इसका पीछा करने आई पंजाब की टीम को कुछ परेशानी नहीं हुई, क्योंकी सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और प्रभसिमरण सिंह ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। साथ ही अंत में शशांक सिंह ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक रन चेस को संभव कर दिया। इस दौरान प्रभसिमरण सिंह ने 20 गेंदों में 50, जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 108* और शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 68* रन बनाए।
इन तीनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते पंजाब ने टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा रन चेस कर दिखाया, जोकि वाकई काबिले तारीफ है। लेकिन इस दौरान जो रिकार्ड्स बने वह और भी बेहतरीन है।
KKR vs PBKS मुकाबले में बने अनगिनत रिकॉर्ड
1. आईपीएल में केकेआर के लिए रसेल ने पुरे किए 200 छक्के
- 202 – आंद्रे रसेल
- 106- नितीश राणा
- 88 – सुनील नारायण
- 85 – यूसुफ़ पठान
- 85 – रॉबिन उथप्पा
2. प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा पंजाब के लिए तीसरा सबसे तेज़ आईपीएल अर्द्धशतक (गेंदों द्वारा)
- 14 – केएल राहुल बनाम डीसी, मोहाली, 2018
- 17 – निकोलस पूरन बनाम एसआरएच, दुबई, 2020
- 18 – प्रभसिमरन सिंह बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
- 19 – डेविड मिलर बनाम आरआर, शारजाह, 2014
- 19 – केएल राहुल बनाम सीएसके, मोहाली, 2019
3. पंजाब ने बनाया टी20 क्रिकेट में रन-चेज़ के दौरान सबसे बड़ा स्कोर
- 262/2 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, आईपीएल 2024
- 262/7 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
- 259/4 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
- 254/3 – मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
- 253/8 – क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023
4. पंजाब के बल्लेबाजों ने आईपीएल की एक पारी में जड़े सर्वाधिक छक्के
- 24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
- 22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
- 22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
- 21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
5. KKR vs PBKS मुकाबले में बना पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड
- 42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
- 38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
- 38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
- 37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
- 37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019
6. पंजाब ने किया आईपीएल में सबसे ऊंचे लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा
- 262 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
- 224 – आरआर बनाम पीबीकेएस, शारजाह, 2020
- 224 – आरआर बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
- 219 – एमआई बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021
7. जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा पंजाब के लिए तीसरा सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना करके)
- 38 – डेविड मिलर बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
- 45 – मयंक अग्रवाल बनाम आरआर, शारजाह, 2020
- 45 – जॉनी बेयरस्टो बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
- 49 – रिद्धिमान साहा बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
8. केकेआर ने बनाया दूसरी बार टी20 क्रिकेट में 250 से ऊपर का स्कोर
- 3 – सरे
- 3 – एसआरएच
- 2 – चेक गणराज्य
- 2 – समरसेट
- 2 – यॉर्कशायर
- 2- आरसीबी
- 2 – केकेआर
9. केकेआर के दूसरी बार एक आईपीएल पारी में जड़े 18 छक्के
- 18 बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024
- 18 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
- 17 बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018
- 17 बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2019
10. सुनील नरेन और फिल साल्ट ने की केकेआर के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट के लिए)
- 184* – गौतम गंभीर और क्रिस लिन बनाम जीएल, राजकोट, 2017
- 158 – गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
- 152* – गौतम गंभीर और जैक्स कैलिस बनाम आरआर, जयपुर, 2011
- 138 – सुनील नरेन और फिल साल्ट बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
- 136 – मनविंदर बिस्ला और जैक्स कैलिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012 फाइनल
नोट – इन 10 रिकार्ड्स के अलावा भी इस मुकाबले के कई अन्य रिकॉर्ड बने। लेकिन सभी के बारे में बता पाना आसान नहीं है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, उपकप्तान को दिखाया बाहर का रास्ता