KL Rahul: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका नहीं देकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया है। बोर्ड के इस फैसले से कई लोग हैरान हैं और इसे गलत फैसला बता रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे ही कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि आखिर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में केएल राहुल (KL Rahul) को नहीं चुनकर कितना सही काम किया है।
केएल राहुल को ना चुनकर बोर्ड ने लिया सही फैसला ये 3 कारण दे रहे गवाही
ओल्ड स्कूल क्रिकेट खेलते हैं केएल राहुल
इसमें कोई दोराय नहीं है कि केएल राहुल (KL Rahul) सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में गिने जाते हैं और उनके पास काफी काबिलियत है। लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं है कि वह आज भी ओल्ड स्कूल क्रिकेट खेलते हैं। यानी टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट कुछ ख़ास नहीं है। इस समय सभी लोग विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2024 में राहुल का स्ट्राइक रेट 142.95 है। जबकि कोहली ने 147.49 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
प्रेसर को नहीं छेल पाना
कई लोगों को मेरी बात बुरी लग सकती है लेकिन अकसर यह देखा गया है कि केएल राहुल (KL Rahul) प्रेसर नहीं छेल पाते हैं। यानी प्रेसर सिचुएशन में वह काफी स्लो खेलते हैं या विकेट खो देते हैं। इसका सबसे हालिया उदाहरण वर्ल्ड कप 2023 है, जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आउट हो गए थे। तो वह मिडिल ओवर्स में एक भी बाउंड्री नहीं जड़ सके थे, जिसके चलते इंडिया को हार मिली थी। उस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने 107 गेंदों में सिर्फ 66 रन बनाए थे। इस दौरान वह सिर्फ 1 छक्का जड़ सके थे।
उनका टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना
अगर केएल राहुल (KL Rahul) के सभी पुराने खराब प्रदर्शनों को भुलाकर उन्हें मौका भी दे दिया जाता तो वह प्लेइंग 11 में फिट नहीं हो पाते। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को एक ऐसे विकेटकीपर बैटर की तलाश थी, जो नीचे बल्लेबाजी कर सके। चूंकि इस समय इंडियन टीम का टॉप ऑर्डर सेट दिखाई दे रहा है। मगर राहुल एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक ऊपर ही बल्लेबाजी की है। ऐसे में उनका चयन नहीं होना एक तरह से सही है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल/ शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।