DC vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 40 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ था, जहां उसे 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस दौरान मैच में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम जीटी बनान डीसी (DC vs GT) के इसी मुकाबले के बारे में बात करने जा रहे हैं। तो चलिए एक-एक करके दोनों पारियों के हाल के बारे में जानते हैं और साथ ही साथ इस मैच के हीरो के बारे में भी जानेंगे।
DC vs GT मुकाबले का हाल
आईपीएल 2024 के मैच नंबर 40 में (DC vs GT) अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जब टॉस उछाला गया तो वह गुजरात के पक्ष में गिरा और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बिना समय लिए गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान दिल्ली ने पहली पारी में कुछ ख़ास शुरुआत नहीं की मगर जैसे तैसे 224/4 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।
दिल्ली की पहली पारी का हाल
दिल्ली कैपीटल्स की ओर से शुरुआत में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने कुछ बड़े शॉट लगाए। लेकिन जल्द ही दोनों अपना विकेट गंवा बैठे और दिल्ली का स्कोर 44/3 हो गया। हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कप्तान पंत के साथ मिलकर टीम का स्कोर 157 तक पहुंचाया।
मगर फिर वह भी 66 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हार नहीं मानी और अंत मे ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के साथ मिलकर टीम को 222/4 तक पहुंचाया। इस मुकाबले में पंत के बल्ले से 43 गेंदों में 88 रनों की पारी देखने को मिली। जबकि स्टब्स ने 7 गेंदों में 26 रन बनाए। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि यह मुकाबला दिल्ली बड़े ही आसानी से जीत जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और गुजरात ने काटें की टक्कर दी।
गुजरात का रन चेस
टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने दूसरे ओवर में ही अपने कप्तान गिल का विकेट खो दिया था। लेकिन उसके बाद रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने पारी को संभाला और टीम को 95 रनों तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद साहा 39 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। मगर साई सुदर्शन ने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे।
हालांकि 124 के स्कोर पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। इस दौरान उन्होंने 65 रन बनाए। उस पल के बाद कई लोग अनुमान लगा रहे थे कि दिल्ली अब आसानी से मैच जीत जाएगी। मगर उससे पहले डेविड मिलर (55 रन) और राशिद खान (21 रन) ने काफी तबाही मचाई। एक समय ऐसा आ गया था कि जब गुजरात का जीतना तय लग रहा था।
लेकिन लास्ट ओवर में मुकेश कुमार ने 18 रन बचाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई। इस मुकाबले को दिल्ली ने लास्ट गेंद पर 4 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के असली हीरो रासिख सलाम रहे, जिन्होंने गुजरात के 3 अहम बल्लेबाजों का विकेट चटकाया। हालांकि प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड ऋषभ पंत को दिया गया। इस जीत के साथ इस सीजन दिल्ली ने अपनी चौथी जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction हुआ खत्म, 72 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नीलामी के बाद ऐसा है 10 टीमों का स्क्वॉड