T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल सीजन 17 यानी 2024 (IPL 2024) के कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन उनकी टीम में भारतीय टीम के मौजूदा उपकप्तान ही अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
साथ ही कई अन्य स्टार खिलाड़ी भी उनकी टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।
हरभजन सिंह ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए अपनी टीम
दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब बेहद ही कम समय बचा हुआ है, जिस वजह से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा उनकी पसंदीदा खिलाड़ियों से भरी टीम का ऐलान किया जा रहा है। इस कड़ी में टर्बनेटर नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है।
भज्जी ने यह ऐलान स्टार स्पोर्ट्स के जरिए किया है। लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में जगह नहीं दिया है, जोकि कई लोगों के लिए काफी हैरान करने वाला है। हालांकि इसकी वजह आईपीएल 2024 में उनका खराब प्रदर्शन है।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस सीजन अब तक 8 मैचों में 21.57 की मामूली औसत से सिर्फ 151 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्हें मात्र 4 विकेट ही मिल सके हैं। गेंदबाजी के दौरान उनकी इकोनॉमी 10.94 की रही है, जोकि काफी खराब है। इसके चलते हरभजन सिंह ने उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया है, जिन्होंने अब तक 51.83 की दमदार औसत और 169.94 की लाजबाब स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आधिकारिक तौर पर इंडियन टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मयंक यादव, आवेश खान और जसप्रीत बुमराह।