तिलक वर्मा
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर तिलक वर्मा (Tilak Varma) को भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कप्तान के तौर पर चुन सकती है क्योंकि 21 साल का ये खिलाड़ी लॉन्ग टर्म में नजर आता है। बहुत लोग सूर्यकुमार यादव का नाम लेंगे लेकिन मेरे हिसाब से तिलक बेस्ट होंगे क्योंकि सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है।
ऐसे में उनके ऊपर कप्तानी का बोझ देना अच्छा नहीं होगा। बता दें कि तिलक घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की कप्तानी सैयद मुशतक में कर चुके हैं। वहीं, आईपीएल में तिलक 25 मैचों में 740 रन बना चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
IPL 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जसप्रीत बुमराह को कप्तान के तौर पर चुन सकती है। बुमराह टीम में सीनियर खिलाड़ी हैं और इस बात की कम गुंजाईश है कि वो वर्ल्ड कप खेलेंगे क्योंकि आयरलैंड सीरीज छोड़ दें तो चोट से वापसी से बाद कोई टी20 मैच नहीं खेला है। साथ ही BCCI जिस तरह से अब युवाओं को मौका दे रही है। उससे लगता है कि बुमराह शायद ही वर्ल्ड कप खेल पाएं।
अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बुमराह का नाम नहीं था। इसके साथ ही आगामी अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके चुने जाने की संभावना कम है। ऐसे में ये गेंदबाज मुंबई में कप्तानी का बेहतरीन विकल्प है। बता दें कि बुमराह आईपीएल में अब तक 120 मैचों में 145 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ALSO READ: IPL 2024 Auction हुआ खत्म, 72 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, नीलामी के बाद ऐसा है 10 टीमों का स्क्वॉड
