राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), जिन्हें मिस्टर भरोसेमंद के साथ टीम इंडिया (Team India) का दीवार भी कहा जाता है। पहले बतौर खिलाड़ी, फिर कप्तान और अब बतौर कोच द्रविड़ टीम इंडिया (Team India) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हालांकि, अब खबर है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनका कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप तक ही था और अब वो इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि आखिर क्यों राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अभी टीम इंडिया की कोचिंग नहीं छोड़नी चाहिए ?
एक मजबूत टीम बना चुके हैं राहुल द्रविड़
साल 2021 में टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच बनाया गया था, जिनका कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप तक था। हालांकि, द्रविड़ को अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो पिछले 2 साल में एक मजबूत टीम इंडिया की नींव रख चुके हैं। द्रविड़ ने अपनी कोचिंग के दौरान कई नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमे यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। खासबात ये है कि लगभग सभी युवाओं ने कोच को निराश नहीं किया है।
हालांकि, वो बात अलग है कि सबको लगातार मौके नहीं मिले हैं क्योंकि टीम में सबकी जगह बन भी नहीं रही है लेकिन आने वाले समय में अर्शदीप, तिलक और उमरान जैसे कई खिलाड़ी भारत के लिए लगातार खेलते नजर आएँगे। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में युवाओं को मौका तो मिल चुका है लेकिन अब वक़्त है, इन्हें निखारने का, जो राहुल द्रविड़ बखूबी कर सकते हैं क्योंकि कोई और कोच आया तो पता नहीं, द्रविड़ के तराशे हुए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा भी या नहीं।