ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन टीम ने दिल जीता
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारत ने कोई आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीता बल्कि गंवाया ही है। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने तीन आईसीसी की ट्रॉफी गँवाई है जिसमे से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप को छोड़ दें तो भारत ने पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप और इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा। पिछले वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल तक गया था जबकि इस बार फ़ाइनल में गया। हालांकि, हार और जीत की जिम्मेदारी कोच की होती है लेकिन खिलाड़ी अगर अच्छा नहीं खेले तो कोच को जिम्मेदार ठहरा देना भी गलत है।
ये गौर करने वाली बात है कि भारत 2013 से लेकर 2023 तक 5 आईसीसी के फ़ाइनल में हार का सामना कर चुका है। तो क्या ? उस समय में उन कोच की गलती थी, जो टीम के साथ थे। सारा ठीकरा कोच के ऊपर फोड़ देना ये भी गलती ही है। ये बात हमें भूलना नहीं चाहिए कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारत टेस्ट और वनडे में नंबर 1 बना और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल हुई। ऐसे में द्रविड़ के कार्यकाल को एक मौका और मिलना चाहिए। जब आप रवि शास्त्री को मौका दे सकते हैं तो द्रविड़ को क्यों नहीं ?
ये भी पढें: साल 2024 में आपको हंसाने-गुदगुदाने आ रहे शाहरुख़-अक्षय, फुल एंटरटेनमेंट हैं ये 4 फ़िल्में