Shivam Dube: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब गिनती के 20 दोनों का समय बचा हुआ है और इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है।
इन तैयारियों के तहत बीसीसीआई (BCCI) ने भी भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और उस टीम में शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट उनके क्रिकेट करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है। ऐसे में वह प्लेइंग 11 में शामिल होंगे या नहीं यह सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि भारत की प्लेइंग 11 इस समय पहले से फिक्स दिखाई दे रहा है।
तो आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से शिवम दुबे (Shivam Dube) की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है और उनकी वजह से किन-किन खिलाड़ियों को बाहर रहना पड़ सकता है।
इस दिन टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे (Shivam Dube) की जगह बन पाएगी या नहीं यह जानने से पहले इस बारे में जान लीजिए कि इस वर्ल्ड कप भारत को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है, जोकि आयरलैंड क्रिकेट टीम (IND VS IRE) के साथ खेला जाएगा। यह मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे को तभी मौका मिल सकता है अगर ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाले।
अगर विराट-रोहित करें ओपन तो मिल सकता है दुबे को मौका
वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिच के अनुसार देखा जाए तो शिवम दुबे को तभी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करने की जिम्मेदारी विराट कोहली निभाएंगे। इस तरह से नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खेल सकते हैं। वही नंबर चार पर शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिल जाएगा।
इसके साथ ही इस प्लेइंग इलेवन में नंबर पांच पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और छह पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हो जाएंगे। साथ ही साथ 7 नंबर पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आठ पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खेल सकते हैं। जबकि 9 पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), 10 पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और 11 पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) खेलते दिख सकते हैं।
ऐसे में इस प्लेइंग 11 से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), संजू सैमसन (Sanju Samson) और अक्षर पटेल (Axar Patel) बाहर रह सकते हैं। लेकिन अगर हिटमैन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को दी जाएगी तो इस हाल में शिवम दुबे प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सकेंगे। चूंकि इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम अधिक गेंदबाजी विकल्प के साथ खेलते दिखाई देगी।
रोहित-विराट के ओपन करके पर कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रोहित-जायसवाल के ओपन करके पर कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: सिर्फ T20 World Cup देखने के लिए Yuvraj Singh को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, ICC ने दी बड़ी जिम्मेदारी