SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (SRH vs RCB) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को आरसीबी ने बड़े ही आसानी से एकतरफ़ा तरीके से जीत लिया है और इस जीत के साथ ही आरसीबी ने सीजन की अपनी दूसरी जीत भी दर्ज कर ली है। ऐसे में आइए एसआरएच बनाम आरसीबी (SRH vs RCB) के इस बेहतरीन मुकाबले के पूरे मैच का हाल जानते हैं।
SRH vs RCB मुकाबले का हाल
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) के बीच हुए मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि उनके लिए काफी हद तक सही साबित हुआ, क्योंकि उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206/7 रन बना डालें। इस दौरान टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
आरसीबी ने दिखाया पहली पारी में जलवा
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने काफी अच्छी शुरुआत की और पहले पावरप्ले में 60 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स भी 6 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि एक छोर पर विराट कोहली (Virat Kohli) डटे रहे और उन्होंने भी 51 रनों की पारी खेली।
इस दौरान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 20 गेंदों में 50 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने भी नाबाद 37 रनों की पारी खेली। इस बीच हैदराबाद की ओर से जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। लेकिन जब एसआरएच के बल्लेबाजी की बारी आई तो टीम ने चौक कर दिया। यानी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उम्मीद से काफी खराब बल्लेबाजी की।
एसआरएस का रन चेस
207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और अंत में लाख कोशिशें के बावजूद हैदराबाद की टीम 20 ओवरों की समाप्ति तक 171/8 रन ही बना सकी।
इस बीच शाहबाज अहमद ने सबसे अधिक 40* रन बनाए। उनके अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 और कप्तान पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। कुल मिलाकर अंत में आरसीबी ने 35 रनों से मुकाबला जीत लिया। आरसीबी की ओर से कैमरून ग्रीन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने क्रमश: 2-2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ ही आरसीबी ने एसआरएच से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। इसी सीजन जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेंगलुरु में गई थी। तब उसने बेंगलुरु को 25 रनों से करारी शिकस्त दी थी।