LSG VS MI: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 48 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का सामना हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला LSG के होम ग्राउडं भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 30 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें कई बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में आइए उन बदलाओं के बारे में जानते हैं, जोकि LSG VS MI के मैच में देखने को मिल सकता है।
LSG VS MI मैच में हो सकते हैं कई बदलाव
इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का हाल काफी बेहाल दिखाई दे रहा है। साथ ही लखनऊ को भी अपने बीते मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों कप्तान पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम बदलाव कर सकते हैं। इस समय राहुल की टीम 5वें और हार्दिक की टीम 9वें स्थान पर है। LSG VS MI का मुकाबला 30 अप्रैल शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें LSG की ओर से क्विंटन डि काक, आयुष बदोनी और मैट हेनरी बाहर जा सकते हैं। जबकि एमआई की ओर से ईशान किशन, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड और मोहम्मद नबी को ड्राप किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
LSG की ओर से क्विंटन डि काक, आयुष बदोनी और मैट हेनरी की जगह काइल मेयर, प्रेरक मांकड़ और मयंक यादव को मौका दिया जा सकते है। जबकि मुंबई के लिए ईशान किशन, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड और मोहम्मद नबी की जगह हार्विक देसाई, नमन धीर, जेराल्ड कोएत्ज़ी और कुमार कार्तिकेय खेल सकते हैं।
LSG vs MI मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 (संभावित)
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुडा, मार्कस स्टॉइनिश, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर:अमित मिश्रा
LSG vs MI मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (संभावित)
रोहित शर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला और जेराल्ड कॉएट्जे।
इम्पैक्ट प्लेयर: क्वेन मफाका