MI vs RCB MATCH REPORT: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 25 वां मुकाबला खेला गया जहाँ मुंबई के टीम को शानदार जीत मिली। मुंबई ने इस मुकाबले को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े में 7 विकेट से अपने नाम किया। बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी चुनी थी। इसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
तो चलिए ऐसे में अब इस बात पर थोड़ी चर्चा कर लेते हैं कि हार्दिक पांड्या की टीम ने कहाँ इस बाजी को जीत लिया था जबकि कोहली की टीम ने कौन सी ऐसी गलती की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
MI vs RCB MATCH REPORT: कहाँ RCB से छूटा मैच और कहाँ मुंबई ने मारी बाजी?
तो लीजिये आज के मैच की अगर हम बात करें तो मुंबई ने मैच को 7 विकेट से जीत लिया है और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है। मुंबई एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट रही है, जैसा कि ये टीम हर सीजन करती है। शुरुआत लेट होती है लेकिन अंजाम ट्रॉफी जीतकर ही खत्म होता है। वहीं, RCB की बात करें तो ये इस टीम की पांचवीं हार है और अब ऐसा लग नहीं रहा है कि ये टीम प्लेऑफ में जाएगी।
बेंगलुरु की वही पुरानी समस्या सामने आई और वो है गेंदबाजी की। RCB के गेंदबाजों को मुंबई के बल्लेबाजों ने आज एक तरह से एक्सपोज करने का काम किया है और ये भी दिखाया है कि घर में कैसे खेला जाता है। आज रोहित शर्मा हों, ईशान हों, सूर्या हों या अंत में आने वाले हार्दिक हों। सबने ये दिखा दिया कि भई टी20 क्रिकेट कैसे खेली जाती है और आपके गेंदबाज कैसे हैं।
हालांकि, RCB के लिए अच्छी बात ये रही कि कोहली के आउट होने के बाद फाफ ने पारी संभाली। फिर रजत पाटीदार आज अच्छे लय में दिखे और दिनेश कार्तिक ने जो आखिर में जो धागा खोल बैटिंग की, उससे मुंबई की गेंदबाजी भी कमजोर दिखी। आखिरी ओवर में जो कार्तिक ने आकाश की पिटाई की, जिसका नतीजा हुआ कि 19 रन ओवर में मिल गए। अगर ये 19 रन ना मिले होते, तो बैंगलोर ये मैच कब का हार ही चुका था। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बुमराह अच्छे फॉर्म में हैं और आज उन्होंने 5 विकेट भी निकाले, जिसमे कोहली का एक अहम विकेट भी शामिल था।
बहरहाल, अब यहाँ से RCB को अपनी रणनीति पर काम करना होगा और ये सोचना होगा की 6 मुकाबले में 5 हार के बाद वो कैसे अंतिम 4 में जगह बनाते हैं। खैर, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट और आगे बढ़ेगा, मजा और आता जाएगा।
MI vs RCB MATCH REPORT: RCB की पारी, कार्तिक-पाटीदार ने जमकर बनाए रन
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में जब टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई, तो पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो 3 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद विल जैक्स 8 रन पर आउट हुए, तो डु प्लेसिस-पाटीदार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने अर्धशतक जड़ा।
कप्तान फाफ ने 40 गेंदों में 3 छक्के-4 चौके की मदद से 61 रन बनाए जबकि पाटीदार ने 4 छक्के-3 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक के तूफ़ान ने रुकने का नाम नहीं लिया और वो 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के-5 चौके भी लगाए। बता दें कि मुंबई की तरफ से बुमराह ने 5 विकेट लिए जबकि श्रेयस-आकाश और गेराल्ड ने 1-1 विकेट लिया।
MI vs RCB MATCH REPORT: मुंबई की पारी, ईशान-सूर्या ने काटा बवाल
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई की टीम जब मैदान पर आई, तो ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दी। रोहित ने समय लिया लेकिन ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 34 गेंदों में 5 छक्के-7 चौके की मदद से 69 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के की मदद से 38 रन जबकि सूर्या ने 19 गेंदों में 4 छक्के-5 चौके की मदद से 52 रन बनाए। अंत में हार्दिक 21, तो तिलक वर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि RCB की तरफ से आकाश-विजय और विल को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढें: RR vs GT MATCH REPORT: जानिए जीता हुआ मैच कैसे हार गई संजू सैमसन की टीम और कहाँ बाजी मार गई गिल की टीम?