पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच IPL 2024 का 23वां मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया जहाँ हैदराबाद की टीम को जीत मिली। हैदराबाद की टीम ने इस मैच को मात्र 2 रन से अपने नाम किया।
बता दें कि इस मुकाबले (SRH vs PBKS) में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई।
ऐसे में आइये ये समझने की कोशिश करते हैं कि पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के मैच को धवन ने कैसे गँवा दिया और पैट कमिंस की कौन सी ट्रिक काम कर गई ?
PBKS vs SRH MATCH REPORT: कैसे हार मान गई पंजाब?
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) मैच की अगर हम बात करें तो हैदराबाद की टीम एक अलग ही अवतार में इस बार नजर आ रही है। जो असली का टी20 क्रिकेट है ना, वो समझ लीजिये कि हैदराबाद ही खेल रही है, लेकिन सवाल पंजाब को लेकर हैं क्योंकि जिस तरह का अप्रोज आज दिखा, वो सवाल भी खड़े करता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि धवन की टीम एक तो अपने घर में हारी है और दूसरी बात ये कि पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थति एक ही थी। हालांकि, अब ये तय होता दिख रहा है कि पंजाब टॉप 4 में तो नहीं जा रही है।
अब मैच पर गौर करें तो शुरुआत में हैदराबाद इस मैच में थी ही नहीं। 3 विकेट पॉवरप्ले में जा चुके थे। क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी आउट हो चुके थे। 100 रन पर SRH की 5 विकेट थी। हालांकि, 14 वें ओवर में कुछ चमत्कार होता है। नितीश रेड्डी और अब्दुल समद ने गेयर चेंज किया ,बिना डर के बल्लेबाजी की और पंजाब के गेंदबाजों का भूत बना दिया। टी20 में आप इसी की तो उम्मीद करते हैं। हालांकि, 200 जो बन रहे थे, उसपर अर्शदीप ने विराम लगाया लेकिन हैदराबाद ने फिर भी 182 रन बना ही दिए।
हालांकि, इसके बाद जब पंजाब बैटिंग करने आई तो इस टीम के भीतर इंटेंट नहीं दिखा। फिर चाहे वो धवन हो, बेयरस्टो हों या प्रभसिमरण सिंह हो। बीच में सैम और सिकंदर के बीच साझेदारी हुई लेकिन इनके आउट होने के बाद सारा जो प्रेशर है, वो शशांक और अभिषेक पर आ गया। हालांकि, इन दोनों ने भी हार नहीं मानी और 76 रनों की साझेदारी कर दी लेकिन बात वही है कि जब आप आखिरी के 5 ओवर में 89 रन की जरूरत थी, जो बहुत ही मुश्किल है। बावजूद इसके दोनों ने मिलकर 76 बना दिए। पंजाब मात्र 2 रन से हारा है। वहीं, आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे जहाँ दोनों ने मिलकर 26 रन बना दीजिये।
अब पूरे सार पर आएं, तो 2 रन से हार तो गई पंजाब, लोग बात भी करेंगे कि बहुत अच्छा खेले लेकिन जीत नहीं पाए, परन्तु 2 पॉइंट तो हैदराबाद ले गया ना। अब इस मैच को देखकर यही लग रहा है कि अब पंजाब का सफर थमने को आ चुका है। SRH के टॉप 2 का तो नहीं कह सकते लेकिन टॉप 4 में ये टीम फिलहाल दिख रही है।
PBKS vs SRH MATCH REPORT: नितीश रेड्डी ने लूटी महफ़िल
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पैट कमिंस की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड 21, तो अभिषेक शर्मा 16 रन पर आउट हुए। इसके बाद एडन मारक्रम तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। फिर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी (Nitish Reddy), जिन्होंने धागा खोल बल्लेबाजी की।
नितीश ने अपनी पारी के दौरान पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौके-5 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, अब्दुल समद ने उनका भरपूर साथ दिया। समद ने 12 गेंदों में 5 चौके की मदद से 25 रन बनाए। अंत में शहबाज़ अहमद ने 14 रन बनाए जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 182 तक पहुँच सका। वहीं, पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 4 जबकि हर्षल-सैम ने 2-2, तो वहीं, रबाडा को एक विकेट मिला।
PBKS vs SRH MATCH REPORT: मात्र 2 रन से हारी पंजाब
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब की टीम पर मैदान पर आई, श शुरुआत बहुत ख़राब रही। जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद शिखर धवन 14 के स्कोर पर आउट हुए। फिर प्रभसिमरण सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए तो पंजाब की कमर टूट गई। बीच में सैम कुर्रन (29) और सिकंदर रजा (28) के बीच साझेदारी पनप ही रही थी कि ये जोड़ी टूट गई।
हालांकि, नीचे आकर अभिषेक शर्मा और शशांक सिंह ने समा बांधा था लेकिन तब तक देर हो गई। अभिषेक ने 15 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के की मदद से नाबाद 33, तो शशांक ने 25 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। शशांक ने तो आखिरी गेंद पर छक्का भी जड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मैच को पंजाब की टीम मात्र 2 रन से हार गई। बता दें कि हैदराबाद की तरफ से भुवी ने 2 जबकि पैट, नटराजन, नितीश और उनादकट ने 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढें: RCB vs PBKS: कोहली-कार्तिक ने चिन्नास्वामी में रनों की होली खेल दिलाई जीत, 4 विकेट से पंजाब की हार