Rishabh Pant vs Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया है।
लेकिन अब फैंस के बीच एक नया सवाल शुरू हो गया है कि आखिर किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए। ऐसे में आइए आंकड़ों की मदद से समझते हैं कि आखिर बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसे मौका देना चाहिए।
ऋषभ पंत या संजू सैमसन किसे मिलना चाहिए प्लेइंग 11 में मौका?
दरअसल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार हैं और दोनों ही इस समय फॉर्म में है। ऐसे में यह काफी बड़ा सवाल है कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसके प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए। मालूम हो कि यह सवाल जितना कठिन दिखाई दे रहा है। असल में उतना कठिन है नहीं क्योंकि आंकड़ों और मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो उसके अनुसार संजू सैमसन से पहले ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए।
ऋषभ पंत को मिलना चाहिए प्लेइंग 11 में मौका
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग इलेवन में मौका देने वाली बात से संजू सैमसन के कई फैंस नाराज हो सकते हैं। लेकिन अगर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय पंत का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन को अब तक 25 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसकी 22 पारियों में उनके बल्ले से 18 की मामूली औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 374 रन निकले हैं। वहीं इस दौरान वह केवल एक अर्धशतक जड़ सके हैं।
इसके विपरीत ऋषभ पंत ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 55 पारियों में 22 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। यानी टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों के अनुसार पंत को मौका देना समझदारी होगी।
आईपीएल 2024 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसंग के प्रदर्शन की बात करें तो इसमें ज्यादा कुछ खास अंतर नहीं है। इस सीजन अब तक पंत ने करीब 159 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं, जिसमें तीन बेहतरीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर संजू ने 161 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। यानी दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन लगभग-लगभग बराबर है।
लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को एक ऐसे विकेटकीपर बैटर की तलाश है, जोकी लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके क्योंकि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लगभग सेट दिखाई दे रहा है, जिसमें ओपनर रोहित-यशस्वी के साथ नंबर तीन पर विराट, चौथे पर सूर्या खेलते दिख सकते हैं। ऐसे में इस हाल में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय है। चूंकि उन्हें लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का खासा अनुभव है। जबकि संजू सैमसन ज्यादातर मौकों पर ओपन करते हैं या फिर नंबर तीन पर खेलते दिखाई दिए हैं।
(संभावित) T20 World Cup 2024 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/ शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।