उमरान मलिक
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात हमने कर ली और अब बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के शोएब अख्तर कहे जाने वाले तेज गेंदबाज, जिन्हें लोग रफ्तार का सौदागर कहते हैं और नाम उमरान मलिक (Umran Malik) है। मलिक की चर्चा IPL 2022 के दौरान काफी हुई थी। उस सीजन में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ एक मुकाबले में 156.9 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि, लौकी फग्युर्सन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फग्युर्सन ने 157.3 kph की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
उमरान मलिक को IPL 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल ही गया। 2022 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया तो 2022 में ही आयरलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया। मलिक ने भारत के लिए आखिरी टी20 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तो आखिरी वनडे 2023 में वेस्टंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही मलिक टीम इंडिया में वापसी की आस लिए बैठे हैं। बता दें कि 10 वनडे में उन्होंने 13 जबकि 8 टी20 में 11 विकेट अपने नाम किये हैं।
नितीश राणा
हमने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात की, हमने उमरान मलिक (Umran Malik) की बात की। अब बात करते हैं तीसरे खिलाड़ी की, जिनका नाम है नितीश राणा (Nitish Rana), जी हाँ, नितीश टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में जब भारत की बी टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी, तब डेब्यू किया था।
राहुल द्रविड़ कार्यवाहक कोच बनकर गए थे जबकि शिखर धवन कप्तान थे क्योंकि रोहित-कोहली समेत सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे थे और कोरोना की वजह से ज्यादा ट्रेवेल करना संभव नहीं था। श्रीलंका दौरा राणा के लिए कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन इसके बाद उन्हें कभी टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 1 वनडे में 7 जबकि 2 टी20 में 15 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि क्या कभी नितीश राणा को दोबारा टीम इंडिया में मौका मौका मिल पाता है या नहीं ?
तो ये थे वो 3 युवा खिलाड़ी, जो टीम इंडिया (Team India) में वापसी की उम्मीद जरूर लगाए बैठे होंगे।
ये भी पढें: कौन थे कर्पूरी ठाकुर, जिनके 10वीं पास करने पर जमींदार ने दबवाए पैर? अब भारत सरकार देगी भारत रत्न
