टीम इंडिया (Team India), जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबलों को जीतकर इतिहास भी रच दिया है।
अब भारत को 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है लेकिन गौर करें तो यहाँ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी गलती हुई है। ऐसे में कहीं इस गलती की वजह से भारत वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का ख़िताब गँवा ना दे। आइये जानते हैं, क्या है वो गलती ?
क्या रोहित शर्मा से हुई गलती ?
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने ये बता दिया है कि इस बार वो किसी भी टीम को छोड़ने वाली नहीं है। खिलाड़ियों के भीतर जीत का जूनून काफी नजर भी आ रहा है। टीम का हर खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दे रहा है। फिर चाहे वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद क्यों ना हों ?
हालांकि, एक चीज की कमी दिखाई दे रही है, जिससे ये लगता है कि परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो टीम इंडिया (Team India) के हाथ से ख़िताब फिसल सकता है। भारतीय टीम की परेशानी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नजर आ रहे हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
सूर्या को मौका दे सकते थे रोहित
गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) लगातार 8 मुकाबले पहले ही जीत चुकी थी और आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को था। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चाहते तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए उन्हें ऊपर भेज सकते थे ताकि उन्हें ज्यादा गेंदे खेलने का मौका मिल पाता।
सूर्या जितनी ज्यादा गेंदें खेलेंगे, उतना ही उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। ये बात भी सच है कि सूर्या आज प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, तो वो सिर्फ हार्दिक पांड्या की बदलौत क्योंकि वो चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। हार्दिक के रहते तो सूर्या प्लेइंग 11 में प्लानिंग का हिस्सा तक नहीं थे। ऐसे में नीदरलैंड्स एक अच्छा मौका था, ताकि उन्हें आजमाया जा सके।
ऐसा है वर्ल्ड कप में सूर्या का प्रदर्शन
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 5 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में मात्र 87 रन ही बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 21.75 का ही रहा है। वहीं, वनडे में सूर्या अब तक 35 मैचों में 754 रन बना चुके हैं।