Yuvraj Singh: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए तमाम फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के आगाज में महज एक महीने का समय बाकी है।
लेकिन उससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को काफी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें 1 करोड रुपये तक दिए जा सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आईसीसी ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को क्या जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए उन्हें इतने रुपये मिलने वाले हैं।
आईसीसी ने दी Yuvraj Singh को ये जिम्मेदारी
दरअसल, एक जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को जो जिम्मेदारी सौंपी वह जिम्मेदारी इसके प्रमोशन की है। यानी साफ शब्दों में कहा जाए तो आईसीसी ने युवराज को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है। ऐसे में उन्हें पूरे टूर्नामेंट को फ्री में देखने को मौका मिलेगा। साथ ही साथ उन्हें इसके लिए करोड़ों में पेमेंट भी की जाने की बात कही जा रही है।
ब्रांड एंबेसडर के तौर पर युवराज सिंह को मिलेंगे 1 करोड रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी द्वारा युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को इस टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर के फीस के तौर पर 1 करोड रुपये दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें पूरे टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में मौजूद रहना पड़ेगा। साथ ही साथ वह इंडिया बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) के मैच में भी शामिल होंगे।
इतना ही नहीं बल्कि वह आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर फीस का पता नहीं होने की वजह से कोई दावा किया जाना मुश्किल है। मगर काफी हद तक उम्मीदें हैं कि इतने बड़े क्रिकेट प्लेयर होने के तौर पर उन्हें भारी रकम मिल सकती है।
इस दिन खेला जाएगा टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला
जैसा कि सभी जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और इसके पहले मैच में अमेरिका टीम का सामना कनाडा की टीम से होगा। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें खेलते दिखाई देंगे, जोकी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होने जा रहा है। आज से पहले कभी भी इस टूर्नामेंट में एक साथ 20 टीमें खेलते दिखाई नहीं दी हैं।